टिक टॉक फ्रेंड के फेर में पड़कर घर से भागी 13 साल की लड़की, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैरेंट्स ने दिया था स्मार्ट फोन

टिक टॉक फ्रेंड के फेर में पड़कर घर से भागी 13 साल की लड़की, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैरेंट्स ने दिया था स्मार्ट फोन

NOIDA: नोएडा में एक नाबालिग लड़की टिक टॉक के फेर में पड़कर घर से ही भाग गई. टिक टॉक पर लड़की को एक लड़के से दोस्ती हुई, फिर लड़के के बुलाने पर वो घर छोड़कर भाग गई. लड़की के माता-पिता ने उसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन खरीद कर दिया था. लेकिन सोशल साइट और टिक टॉक का लत लगने के कारण वो बिगड़ गई और टिक टॉक फ्रेंड से मिलने के लिए घर से ही भाग गई.


दरअसल लड़की को टिक टॉक पर गोमतीनगर के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई. युवक के बुलाने पर लड़की घर से भाग गई और लखनऊ आ गई. हालांकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर लड़की और युवक को संदिग्ध हालात में घूमता देख जीआरपी जवानों ने रोक लिया. पूछताछ के बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. 


सीडब्ल्यूसी ने लड़की के माता-पिता को जानकारी दी जिसके बाद वो उसे घर ले गये. सीडब्लूसी की सदस्य सुधा रानी ने बताया कि 20 नवंबर को जीआरपी टीम ने एक लड़की को युवक के साथ संदिग्ध हालात में घूमते देखकर रोका. जिसके बाद दोनों भागने लगे. जीआरपी के जवान ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.