DELHI: निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ फांसी के तख्ते पर लटकाया जाएगा. तिहाड़ जेल में अब एक साथ 4 कैदियों को फांसी दी जाएगी. तिहाड़ जेल में फांसी के लिए 3 नये तख्ते तैयार किये गये हैं. पहले यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था. लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है.
फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है. पीडब्ल्यूडी ने इस काम को पूरा किया है. चार तख्त लगने के साथ ही अब तिहाड़ देश की पहली ऐसी जेल हो गई है, जहां एक साथ चार तख्तों को फांसी के लिए तैयार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक फांसी के तीन नये तख्ते निर्भया गैंगरेप के चारों गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए तैयार कराए गए हैं. इन चारों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट जेल प्रशासन 6 जनवरी को कोर्ट खुलने पर देगा. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इनकी फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप के चारों कैदियों को तिहाड़ के जेल नंबर-2 और 4 में रखा गया है.