मौत को करीब से देखकर निर्भया के दोषियों की कांपी रूह, तिहाड़ में हुआ फांसी का ट्रायल

मौत को करीब से देखकर निर्भया के दोषियों की कांपी रूह, तिहाड़ में हुआ फांसी का ट्रायल

DELHI: निर्भया के गुनहगारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. तिहाड़ जेल में दोषियों को सूली पर लटकाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुनहगारों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन आखिरी चरण की तैयारियों में जुटा है. तिहाड़ में फांसी का ट्रायल भी किया गया है.


सोमवार को जेल के अंदर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की रिहर्सल की गई ताकि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा सके. तिहाड़ जेल में तीसरी बार जेल प्रशासन ने डमी एग्जिक्यूशन किया ताकि फांसी पर लटकाने के जरूरी चीजों को टेस्ट किया जा सके. जेल प्रशासन ने दोषियों के वजन के बराबर गेहूं और बालू के बोरे लटकाकर फांसी का रिहर्सल किया. अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रायल आगे भी किया जाएगा.


दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए तीन दिन बाद जल्लाद भी आ जाएगा. वहीं मौत को करीब देखकर निर्भया के गुनहगारों की बेचैनी साफ तौर पर दिख रही है. अंतिम वक्त में गुनहगार अपने परिवार के लोगों से मिल रहे हैं. दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी और मां ने जेल में मुलाकात की है.