DELHI : निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की तारीख भले ही अभी तय नहीं हुई है, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. निर्भया मामले के चारों आरोपी विनय, पवन, मुकेश और अक्षय अभी तिहाड़ में ही बंद हैं.
तिहाड़ में फांसी के चार तख्त तैयार
तिहाड़ के जेल नंबर-3 में फांसी के चार तख्त तैयार कर लिए गए हैं. इनका ट्रायल भी हो गया है. ट्रायल के लिए तिहाड़ में ही मौजूद संसाधनों का प्रयोग किया गया. बता दें कि तिहाड़ के जेल नंबर-3 में ही अफजल गुरू को भी रखा गया था.
6 CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर
चारों आरोपियों पर 24 घंटे 6 CCTV कैमरे से नजर रखी जा रही है. उनके हर एक व्यवहार को देखा जा रहा है. वे किससे कितनी बात कर रहे है, और उनकी एक्टिविटी क्या है, इन सब पर गौर किया जा रहा है.
गुनहगारों की घड़कनें बढ़ी
डेथ वारंट अभी जारी नहीं किया गया है, मगर जेल में बंद आरोपियों की धड़कने बढ़ गई हैं. चारों कैदियों की दिन में दो बार मेडिकल जांच कराई जा रही है, जिसमें यह बात सामने आई है. बीते 5 दिन में कैदियों का वजन घट गया है. कैदी अक्षय, मुकेश, पवन और विनय को अब भूख भी कम लग रही है. 5 दिनों में अक्षय का वजन 55 किलो से घटकर 52 किलो हो गया है तो पवन का वेट 82 से 81 किलो हो गया है. हालांकि कैदियों का बीपी नॉर्मल है.