तिहाड़ जेल में हलचल तेज, निर्भया गैंगरेप के आरोपी विनय शर्मा को किया गया तिहाड़ शिफ्ट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Dec 2019 11:09:50 AM IST

तिहाड़ जेल में हलचल तेज, निर्भया गैंगरेप के आरोपी विनय शर्मा को किया गया तिहाड़ शिफ्ट

- फ़ोटो

DELHI : निर्भया गैंगरेप के आरोपियों को फांसी दिए जाने की चर्चा के बीच एक आरोपी विनय शर्मा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. 

बता दें कि विनय शर्मा के अलावे तीन अन्य आरोपी पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं इससे पहले विनय शर्मा को मंडोली जेल में रखा गया था. गौरतलब है कि निर्भया कांड के चार आरोपी विनय शर्मा, मुकेश, पवन और अक्षय को निचली अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई थी, जिसे ऊपरी अदालतों ने भी कायम रखा था.

वहीं 16 दिसंबर की तारीख पास आ रही है, इसी दिन 2012 में निर्भया कांड हुआ था. इस बार भी 16 दिसंबर की तारीख पास आते ही तिहाड़ जेल में हलचल तेज है.