DELHI: तिहाड़ जेल में सजा काट रहे देश के पूर्व वित्त मंत्री से ED पूछताछ कर रही है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद ईडी की टीम पी. चिदंबरम से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को INX मीडिया केस में ईडी को 22 और 23 नवंबर को पूछताछ करने की इजाजत दी थी. वहीं अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा.
ईडी ने अपनी याचिका में तिहाड़ में बंद चिदंबरम से इन दो दिनों के दौरान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी. एजेंसी का कहना था कि कुछ दस्तावेज उन्हें दिखाये जाने हैं. आपको बता दें कि कोर्ट ने इससे पहले चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी थी.