PATNA: टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपने ड्रीम हाउस में शिफ्ट होने जा रहे है, खास बात यह है की इस ड्रीम हाउस में वह अपने परिवार के साथ शिफ्ट होंगे, हीरोपंती से लेकर वॉर तक टाइगर ने हर बार अपने एक्शन और डांस से लोगों को इंप्रेस किया है. इस बार भी उन्होंने वॉर में दर्शकों को निराश नहीं किया. उनका यह नया घर मुंबई के वेस्टर्न सबअर्ब में है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके अपार्टमेंट को सजाया जा रहा है. घर का डेकोरेशन टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और सुजैन खान मिलकर कर रही हैं. क्योंकि टाइगर एक एक्टर हैं इसलिए उनके घर में वर्कआउट, डांस सेशंस, मीटिंग्स आदि स्पेस की डेकोरेशन अभी चल रही है. टाइगर का यह 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट मुंबई के पॉश एरिया में मौजूद है.
बता दें कि 2018 में टाइगर ने अपने नए घर में शिफ्ट होने की बात बताई थी और यह भी कहा था कि वो इसमें तभी शिफ्ट होंगे जब यह घर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. वॉर के बाद टाइगर जल्द ही बागी 3 में नजर आएंगे. अहमद खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बागी 3 में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर कास्ट की गई हैं ..