PATNA : राजद कार्यालय के अंदर तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र की राजद नेत्री सुधा अनिश्चित काल के लिए अनशन पर बैठ गई हैं. सुधा सिंह का साफ तौर पर कहना है कि विगत 26 सालों से उन्होंने पार्टी में काम किया है. पार्टी ने उन्हें प्रखंड स्तर तक पार्टी का भार दिया, लेकिन कभी भी चुनाव नहीं लड़ाया है.
सुधा सिंह ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पूरी उम्मीद थी और लालू प्रसाद यादव ने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि 2015 विधानसभा चुनाव में उनको टिकट दिया जाएगा.
लेकिन उस वक्त जदयू से गठबंधन के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल सका था. लेकिन उन्हें इस बार तो टिकट मिलना ही चाहिए. इसके लिए वो तेजस्वी यादव से मुलाकात करने आईं थी, पर उन्हें तबज्जों नहीं दिया गया. तेजस्वी ने उनसे मुलाकात भी नहीं की. बस 2 सेकेंड के लिए आए और चले गए. जिसके बाद सुधा सिंह कार्यालय में ही अनशन पर बैठ गई है. उनकी मांग है कि इस बार तेघड़ा विधानसभा सीट इन्हीं को दी जाए. जबतक पार्टी उन्हें टिकट देने का ऐलान नहीं करती है तब तक वो अनशन पर बैठी रहेंगी.