RJD में टिकट पर मारामारी : राबड़ी आवास पर रात में बवाल, आज संसदीय बोर्ड की बैठक

RJD में टिकट पर मारामारी : राबड़ी आवास पर रात में बवाल, आज संसदीय बोर्ड की बैठक

 PATNA : राष्ट्रीय जनता दल में चुनावी टिकट को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास के बाहर बीती रात एक बार फिर से भारी बवाल हुआ. हालात इतने बिगड़ गए कि वहां पुलिस की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी. सुरक्षाकर्मियों को राबड़ी आवास पर सख्ती बरतनी पड़ी. दरअसल राबड़ी आवास के बाहर लगातार दावेदार और उनके समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. बड़हरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सरोज यादव के समर्थकों ने बीती रात वहां भारी बवाल काटा

रात में हुए इस भारी बवाल के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड की अहम बैठक के आज बुलाई गई है. इस बैठक में चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. दोपहर 12 बजे से राबड़ी देवी के आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सभी प्रमुख नेता शामिल रहेंगे.



राष्ट्रीय जनता दल ने आधिकारिक तौर पर भले ही सूची जारी नहीं की हो. लेकिन सोमवार को दिन भर उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल जारी किया. तेजस्वी यादव लगातार आवास पर रहे और यहां उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी अपने हाथों से उम्मीदवारों को सिंबल दिया. महागठबंधन में सीट एडजेस्टमेंट को लेकर आरजेडी ने कई मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. जिसके बाद नाराजगी है और उनके समर्थक राबड़ी आवास पहुंचकर बवाल भी काट रहे हैं.