बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी, राहुल गांधी के नाम पर लिया 17 लाख रुपए

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी, राहुल गांधी के नाम पर लिया 17 लाख रुपए

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ठग भी एक्टिव हो गए है. वह अलग-अलग पार्टियों के टिकट दिलाने के नाम पर ठगी क रहे हैं. एक ठग ने कांग्रेस का टिकट दिलाने के नाम पर एक शख्स से 17 लाख रुपए की ठगी की है.

राहुल गांधी के नाम पर मांगा पैसा

विधानसभा चुनाव में सीट दिलाने के नाम पर अमृतसर में तीन युवकों ने बिहार के एक नेता से 17 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने बिहार के मुकेश सिंह से कहा कि वे राहुल गांधी के स्टॉफ हैं. टिकट पाने की लालच में शख्स ने पैसा भी डाल दिया. 

3 गिरफ्तार

बिहार प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर की शिकायत पर जांच शुरू हुई. जिसके बाद  गौरव कुमार, रविंदर शर्मा और हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ इस्लामाबाद थाना में केस दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. टिकट के लिए पैसा देने वाले शख्स मुकेश सिंह बरबीघा से कांग्रेस का टिकट चाहते थे.  टिकट को लेकर तीनों ने अपने खाते में 17 लाख रुपए डलवा लिया.