थेथर हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री, इस्तीफे के ऐलान के बाद गिरिराज ने केजरीवाल पर साधा निशाना

थेथर हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री, इस्तीफे के ऐलान के बाद गिरिराज ने केजरीवाल पर साधा निशाना

BEGUSARAI: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गिरिराज ने कहा कि केजरीवाल थेथर आदमी है। भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ व्यक्ति है।


दरअसल जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। केजरीवाल ने कहा कि आज से दो दिन बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जबतक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है। पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की। 


जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अब केजरीवाल ने जनता की अदालत में जाने का फैसला लिया है और कहा है कि वह सीएम की कुर्सी पर तब ही बैठेंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें बैठाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला। कहा कि केजरीवाल थेथर है और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं। अब दिल्ली और हरियाणा में फिर जाकर इमोशनल गेम खेलेंगे। लोगों के बीच भ्रम फैलाएंगे। भ्रम फैलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे। 


गिरिराज ने कहा कि पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सभी करप्शन के दलदल में डूबे हुए हैं। ये इतने थेथर हैं कि जेल से निकलते हैं तो लगता है कि कोई राष्ट्र निर्माण के लिए गए थे। इनकी थेथरलॉजी ऐसी कि मिली जमानत को ये अपनी जीत बता रहे हैं। जबकि कोर्ट ने कहा है कि आप कोई फैसला नहीं ले सकते हैं लेकिन केजरीवाल इस्तीफे की घोषणा कर रहे हैं।


बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उन्होंने कहा है कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।


सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज से दो दिन बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जबतक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है। पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की।


उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में जमकर वोट देना, फरवरी में चुनाव है। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ साथ दिल्ली में भी विधानसभा के चुमनाव कराए जाएं। अगले एक दो दिन में नए सीएम का चुनाव करा लिया जाए। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता की अदालत से चुनकर आएंगे।


बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांत कर रही ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में बेल मिलने के बाद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से निकलने की उम्मीद जगी थी लेकिन तभी सीबीआई ने केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई और आखिरकार उन्हें बेल मिल गई। 


जेल में रहने के दौरान विपक्षी दल बीजेपी केजरीवाल से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही थी लेकिन तब केजरीवाल ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया था लेकिन अब जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अब केजरीवाल ने जनता की अदालत में जाने का फैसला लिया है और कहा है कि वह सीएम की कुर्सी पर तब ही बैठेंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें बैठाएगी।


सीएम अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है. कहा कि देखिए ये लोग परिवारवादी लोग हैं और चोरी करेंगे, भ्रष्टाचार भी करेंगे, जेल से निकलेंगे, लगेगा कि कोई संत महात्मा निकले हैं, यह लोग थेथर है। जेल से बाहर आने के बाद थेथरलॉजी करते हैं। जात-पात करते हैं, फिर ठगी करते हैं। और यही लोग अन्ना हजारे के साथ मिलकर जब आंदोलन कर रहे थे तो अन्ना हजारे को भी उन्होंने धोखा दिया जब अन्ना हजारे को नहीं छोड़ा तो ये किस जनता को छोड़ेंगे। पत्नी को मुख्यमंत्री बना दें, वो तो अभी खास करके हरियाणा का चुनाव है उसमें केजरीवाल नौटंकी का खेल खेलेंगे।