NAWADA : बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब चलती बस में भी लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते। ऐसे में अब बुधवार की अहले सुबह नवादा में धनबाद से बिहारशरीफ जा रही बस में यात्रियों के साथ लूटपाट की गई है। हैरत की बात ये भी है कि घटनास्थल से थाना महज एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाट की गई है। जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। करीब 10 की संख्या में लुटेरों ने हथियार की नोक पर यात्रियों से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट भी की। यह घटना आज अहले सुबह 3:30 बजे की है।
वहीं, इस घटना को लेकर बस के कंडक्टर ने बताया कि साईं मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधी बीच सड़क पर आ गए और बस में घुस गए। बस में घुसते ही अपराधियों ने सभी को गन पॉइंट में ले लिया और बस में बैठे सभी यात्रियों से एक एक कार जबरन उनसे मोबाइल,बैग, पैसे एवं सोने चांदी की लूट करने लगे।विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के कान से जबरन चेन काट लिए।
आपको बताते चलें कि, शहर में इस प्रकार की पहली घटना है। जहां थाने और स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद अपराधी आसानी से चलते बने।यात्रियों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस को फोन करते रह गए मगर किसी ने फोन नही उठाया।थाने में पुलिस ने सहयोग नही किया हंगामा के बाद सभी पुलिसकर्मि निकले। फिलहाल यात्रियों के कंप्लेन थाने में रजिस्टर किए गए है।