1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jul 2020 10:08:06 AM IST
- फ़ोटो
ARARIYA : अररिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है. थाना परिसर से चोरों ने दारोगा की लोडेड सरकारी पिस्टल को चुला ली. मामला अररिया के फारबिसगंज थाना का है.
जहां चोरों ने थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर से दारोगा की लोडेड पिस्टल चुरा ली. फारबिसगंज थाना में पदस्थापित दारोगा विमल मंडल की पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
खबर के मुताबिक दारोगा विमल मंडल थाना कैंपस के अंदर क्वार्टर में सो रहे थे, जब सो कर उठे तो उनके घर का दरवाजा खुला था और उनकी सरकारी पिस्टल गायब थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है.पुलिस पिस्टल की बरामदगी की जांच में जुट गई है.