BEGUSARAI : अनलॉक फेज 1 के पहले ही दिन बेगूसराय में भक्तों की करतूत ने भगवान को थाने पहुंचा दिया. मामला तेघड़ा थाना इलाके के गौड़ा दो पंचायत की है. जहां मंदिर के खोले जाते ही भगवान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और मामला थाने जा पहुंचा. हालांकि पुलिस ने बताया कि मामला नियंत्रण में है.
बताया जा रहा है कि बेगूसराय में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के पति कामो महतो ने हनुमान जी की मूर्ति लगा दी थी, जिसके बाद घरवालों ने ही पहले इसका विरोध किया. देखते ही देखते गांव वाले भी उसके विरोध में आ गए.
गांव वालों ने हनुमान जी की मूर्ति को वहां से हटा कर सड़क पर रख दिया गया और गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई. एसडीओ निशांत रंजन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी. विवाद बढ़ता देख कर मजिस्ट्रेट की देखरेख में तेघड़ा पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति को सड़क से हटाकर तेघड़ा थाना में लाकर रख दिया है. जिसके बाद थाने में भगवान की पूजा की जा रही है.