थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गया आरोपी, भारी फजीहत के बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गया आरोपी, भारी फजीहत के बाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

SAHARSA: खबर सहरसा से आ रही है, जहां थाने के लॉकअप से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। फरार युवक को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए। करीब 12 घंटे की भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना बिहरा थाने की है।


दरअसल, बिहरा थाना से बुधवार की सुबह एक बंदी फरार हो गया, जिसके बाद हडकंप मच गया। फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए बिहरा थाना पुलिस ने जगह-जगह पर छापेमारी शुरू कर दी। मंगलवार की देर शाम पटोरी चौक के पास एक बाइक पर सवार दो लड़कों को बिहरा पुलिस ने पकड़ा था। बाइक सवार व्यक्ति नशे की हालत में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बाइक पर रखे करीब पांच लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को थाने ले गई।


बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शौचालय का बहाना बनाकर मटियानी बेला निवासी लक्ष्मी राम चौकीदार के साथ शौचालय की ओर गया और वहां से चकमा देकर फरार हो गया। चौकीदार द्वारा घटना की जानकारी देने पर बिहरा पुलिस सक्रिय हुई और फरार बंदी की गिरफ्तारी में जुट गई। बिहरा थाना हाजत से कैदी के फरार होने की चर्चा क्षेत्र में तेजी से फैल गई। 


बिहरा पुलिस द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी फरार बंदी की बरामदगी में सहायता करने का आग्रह किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा भी काफी प्रयास किया गया। बंदी के भागने के मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस घटना से बिहरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।