PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का कहर जारी है. लगातार 15 दिनों तक भीषण सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 10 साल में यह पहला मौका है, जब लगातार 15 दिनों तक सर्दी का सितम जारी है. अब तक 28-29 दिसंबर के बाद से भीषण सर्दी का प्रकोप देखने को मिलता था. लेकिन इस बार ठंड का कहर बहुत भीषण है.
राजधानी पटना और गया में रिकॉर्डतोड़ ठंड से आम लोग बेहाल हैं. आज सुबह से ही पटना में घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर ने कनकनी और बढ़ा दी है. एक तो ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर ऊपर से कोहरे का कहर..जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे गाड़ी चलाने वाले लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है.
सोमवार को गया का तापमान 2.4 डिग्री तक पहुंच गया. 1961 के बाद से दिसंबर में यह सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. 2-4 जनवरी तक पूरे बिहार में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है. वहीं बादल छंटने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.