1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 May 2021 09:41:33 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जब कोई व्यक्ति किसी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है तब वो न्याय के लिए पुलिस के पास गुहार लगाता है लेकिन जब कोई पुलिस ही ऐसा करने लगे तब क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। हम बात कर रहे हैं समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना की जहां हाल ही में ही ट्रासफर होकर आईं एक महिला कॉन्सटेबल के साथ थानाध्यक्ष ने घिनौनी हरकत की।
यह आरोप खुद महिला कॉन्सटेबल ने थानाध्यक्ष पर लगाया है। महिला पुलिस ने एक आवेदन एसपी को सौंपा। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच के लिए आंतरिक विवाद कमेटी को सौंपा गया है। वही इस प्रकरण के बाद पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल छुट्टी पर चली गयी है।
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना में हाल ही में पदस्थापित हुईं एक महिला सिपाही ने समस्तीपुर एसपी को दो सप्ताह पहले एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने अपने थाना प्रभारी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। महिला सिपाही ने कहा था कि थाना प्रभारी सुमन कुमार घिनौनी हरकत करते हैं। बेवक्त फोन कर फूहड़ बातें करते है और अश्लील मैसेज भेजने की उनकी आदत बनती जा रही है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला सिपाही ने बताया कि कुछ ही दिनों के बाद उसकी शादी होने वाली है। ऐसी आशंका जता रही हैं कि इन बातों का शादी पर भी प्रभाव पड़ सकता है। अपने आवेदन के साथ पीड़िता ने भेजे गए मैसेज और फोन बातचीत के साक्ष्य भी पेश किए। आरोप की गंभीरता और उपलब्ध साक्ष्य को देखते हुए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने आरोपित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।
वही आरोपी थाना प्रभारी ने बताया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। जांच टीम गठित की गयी है उम्मीद हैं कि जांच रिपोर्ट के आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। फिलहाल एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने आरोपित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।