BIHAR NEWS: थाना और प्रखंड कार्यालय से गांव में पहुंच रहा शराब का जखीरा, नीतीश से बोले कांग्रेस सांसद..पहले सरकारी महकमें को कंट्रोल कीजिए, पब्लिक को बाद में कीजिएगा

BIHAR NEWS: थाना और प्रखंड कार्यालय से गांव में पहुंच रहा शराब का जखीरा, नीतीश से बोले कांग्रेस सांसद..पहले सरकारी महकमें को कंट्रोल कीजिए, पब्लिक को बाद में कीजिएगा

SASARAM: बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हो रही है। विपक्ष शराबबंदी को पूरी तरह फेल बता रहा है। सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि सरकार पहले सरकारी कार्यालयों को शराब से मुक्त कराएं। क्योंकि आज थाना,अंचल और प्रखंड कार्यालय ही बिहार में शराब की आपूर्ति का केंद्र बन गया है। 


आज बिहार के अधिकतर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी शराब का सेवन कर रहे हैं और थाना सहित विभिन्न सरकारी महकमा के संरक्षण में ही शराब की आपूर्ति गांव-गांव में हो रही है। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि बिहार में थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी दारू पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले थाना,अंचल,ब्लॉक और सरकारी महकमा को कंट्रोल करें पब्लिक को बाद में कीजिएगा।


यही से शराब का जखीरा गांव में पास हो रहा है। कांग्रेस सांसद सासाराम सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार सासाराम सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की ओर से उनका स्वागत किया। सांसद ने भी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया। 


कांग्रेस सांसद ने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग कर दी कि वे पहले सरकारी  कार्यालयों को शराब मुक्त कराएं। उसके बाद ही वे आम जनता को शराब पीने से रोके। उन्होंने कैमूर जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां तो थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों का शराब पीता हुआ मामला प्रकाश में आया था। लेकिन इसके बावजूद सरकार मुकदर्शक बनी हुई है।