ठाकरे परिवार से नए चेहरे ने राजनीति में रखा कदम, आदित्य ठाकरे से होगी टक्कर

ठाकरे परिवार से नए चेहरे ने राजनीति में रखा कदम, आदित्य ठाकरे से होगी टक्कर

MUMBAI : ठाकरे परिवार की नई पीढ़ी से एक और चेहरे ने राजनीति में कदम रख दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने आज सक्रिय राजनीति की शुरुआत कर दी। उन्होंने अब मनसे में कदम रख दिया है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बाहर अब राज ठाकरे के बेटे ने भी राजनीति शुरू कर दी है।

अमित ठाकरे अब तक सक्रिय राजनीति में नहीं थे। पिछले साल जनवरी में उनकी शादी हुई थी इस मौके पर पहली बार हुआ है। देशभर के सामने चर्चा में आए अमित ठाकरे अब अपने पिता राज ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान में उतरे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की और अब वह अपने पिता के कैबिनेट में ही मंत्री हैं। माना जा रहा है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का मुकाबला अपने ही चचेरे भाई आदित्य ठाकरे से होगा। उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां किसी से छिपी नहीं हैं। अब परिवार के अंदर टकराव की राजनीति अगली पीढ़ी में भी देखने को मिलेगी।