PATNA: लालू-राबड़ी के बड़े बेटे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर लगाए गए आरोपों पर तंज कसते हुए JDU नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजप्रताप ने जिस तरीके से जगदानंद को अपमानित किया इससे यह पता चलता है कि वंशवाद की राजनीति में झंडा धोने वालों की क्या हश्र होता है। पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जगदा बाबू तेजप्रताप के सामने दंडवत हो गए हैं। उनकी यह दुर्दशा अब देखी नहीं जा रही। नीरज कुमार ने जगदानंद से सवाल करते हुए कहा कि आपके राजनीतिक सिद्धातों का क्या हुआ?
गौरतलब है कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जलील कर दिया था। तेजप्रताप यादव इस बात से नाराज थे कि जगदा बाबू उन्हें रिसीव करने बाहर क्यों नहीं आये। गुस्से से लाल पीला तेजप्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद जैसे लोगों के कारण ही लालू प्रसाद यादव बीमार हैं। जगदानंद जैसे लोगों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया।