तेज आंधी और बारिश की संभावना, पटना समेत बिहार के 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी

तेज आंधी और बारिश की संभावना, पटना समेत बिहार के 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी

PATNA: तेज आंधी और बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, वैशाली, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, गोपालगंज, पश्चिम और पूर्वी चंपारण जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।


वहीं मुजफ्फपुर, समस्तीपुर व दरभंगा में 50 से 60 किमी प्रति घंटा और सुपौल, सहरसा और मधेपुरा 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के अलावा मेधगर्जन, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना भी है। मौसम विभाग ने वर्तमान रेडार और अन्य प्रेक्षण के अनुसार यह अलर्ट जारी कियाा है।