टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद और 10 लाख का जुर्माना भी

टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद और 10 लाख का जुर्माना भी

DESK: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 


एनआईए के अधिवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है। यासीन मलिक को 10 और मामलों में दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है। 


सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। इसके अलावा इस अलगाववादी नेता को 10 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा।यासीन पर पाकिस्तान के समर्थन से कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए फंडिंग और आतंकियों को हथियार मुहैया कराने से जुड़े कई केस दर्ज थे। यासीन को सजा के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।