1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Oct 2019 05:09:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK: टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने आठ अलगाववादी नेताओं के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर किया है. एजेंसी ने कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक,शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, मसर्रत आलम सहित दूसरे नेताओं के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर किया है.
एजेंसी अधिकारियों के मुताबिक टेरर फंडिंग मामले में कई नई जानकारी हासिल की गई है, जिनमें सोशल मीडिया के सबूत, कॉल रिकॉर्डस, मौखिक सबूत शामिल हैं. एजेंसी के मुताबिक नए सबूतों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उनके सीमा पार बैठे आतंकी हाफिज सईद और सैय्यद सलाहुद्दीन से गहरे संबंध हैं.
बता दें कि टेरर फंडिंग का मामला साल 2017 में सामने आया था जहां एक वीडियो में ये आरोपी सीमा पार से आर्थिक मदद लेने की बात को स्वीकार कर रहे थे.