1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Oct 2020 10:12:09 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : विधानसभा चुनाव के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने 7 उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार की रात कर दी. फर्स्ट बिहार में पहले ही यह ख़बर बताई थी कि मांझी 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं और अब आज से मांझी के उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.
टिकारी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. डॉ अनिल कुमार सिंह को सोमवार के दिन जितन राम मांझी ने खुद पार्टी का सिंबल दिया. अनिल कुमार सिंह के लिए जेडीयू ने यह सीट छोड़ी है.
यहां से जेडीयू के मौजूदा विधायक अभय कुशवाहा को पार्टी चुनाव में नहीं उतार रही है. अभय कुशवाहा की जगह अब इस बार अनिल कुमार को टिकारी सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. अनिल सिंह काफी समय से लगातार टिकारी विधानसभा इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.