DESK: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विपक्ष पर विधानमंडल की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा है की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, और ना ही उनके पास अपनी बातों को रखने का तर्क है. ट्वीट कर सुशील मोदी ने कहा है की नेता विरोधी दल 33 दिन तक गायब रहते है और पटना आने के बाद भी सदन में नहीं आते है. लेकिन दिखावे के लिए लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर यात्रा की नौटंकी करने के लिए वो आगे रहते है. ऐसे में राजद के लोग क्या प्रश्नकाल को बाधित कर संविधान बचा रहे हैं?
सुशील मोदी यहीं नहीं रूके उन्होने लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी के वोट नहीं देने और तेजप्रताप के मतदान केन्द्र पर छायाकार से मारपीट मामले का जिक्र करते हुए कहा की ऐसे आचरण के बाद भी राजद नेतृत्व ने इनका बचाव किया। जिसको प्रदेश की जनता देख रही है.
सुशील मोदी ने साध्वी प्रज्ञा और आकाश विजयवर्गीय को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा है की किसी दल का चरित्र उसके शीर्ष नेतृत्व के आचार-विचार से जाना जाता है।