PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चंद्रिका राय की भतीजी डाॅ. करिश्मा राय को तेजस्वी यादव ने आरजेडी में शामिल कराया। इसे तेजस्वी का बड़ा सियासी दांव इसलिए माना गया क्योंकि यह कयास लगातार लगते रहे हैं कि चंद्रिका राय की बेटी और तेजप्रताप यादव की पत्नी आरजेडी के लिए मुश्किल बन सकती हैं। करिश्मा राय का दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
करिश्मा दानापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं जाहिर है तेजस्वी से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद हीं करिश्मा राय चुनावी तैयारी में जुटी हैं। फुल काॅफिडेंस में नजर आ रही करिश्मा राय ने आज चुनावी तैयारी, राबड़ी तेजस्वी और चंद्रिका राय के आरोपों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दानापुर क्षेत्र की जनता मुझे रोल माॅडल की तरह देख रही है। मुझे अपनी बेटी समझकर लोगों भरपूर समर्थन दे रहे हैं।
लोकतंत्र में जनता हीं महत्वपूर्ण होती है ऐसे में जनता हीं तय करेगी उनका प्रतिनिधि कौन होगा। चंद्रिका राय के आरोपों को लेकर करिश्मा राय ने कहा कि राबड़ी देवी, मीसा देवी को मैं बचपन से जानती हूं। उस परिवार में मेरा आना जाना रहा है। लालू परिवार पर लगने वाले आरोप मैं खारिज करती हूं। मैं किसी और की बात नहीं कर सकती वे अपनी बात कर रहे हैं। जो लोग लालू परिवार और आरजेडी पर आरोप लगा रहे हैं वे साबित करें।