PATNA : बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन के बजट सत्र शुरू होने के साथ ही विरोधी दल भाजपा द्वारा जोरदार हंगामा शुरू कर दिया गया है। भाजपा के नेता वेल में आकर रिपोर्टिंग टेबल तक तोड़ दिए हैं। इसलिए आप इस पूरे मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, भाजपा के लोग सदन के अंदर गुंडई करने आते हैं। यह विरोध करने का कौन सा तरीका है। जिसके बाद विस अध्यक्ष के कड़ी चेतावनी के बाद विरोधी दल के नेता अपने स्थान पर बैठ गए और फिर तेजस्वी यादव ने गलवान मामले में अपनी सरकार सफाई देनी शुरू किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि, गलवान में जब वैशाली के जवान शहीद हुए थे तो हम उनके घर गए थे। पता नहीं विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा उस वक्त गए थे या नही। उस समय राज्य में बीजेपी सरकार के अंदर थी। उस समय भी शहीद के परिवार वाले दूसरे की जमीन पर स्मारक बनाना चाहते थे। ये संभव नहीं है। बिहार में कानून के तहत काम होता है। अब इसी कानून के तहत शहीद के पिता की गिरफ्तारी हुई है। हमारी सरकार किसी को ना फंसाती है और ना बचाती है।
इसके आगे तेजस्वी यादव ने भाजपा के तरफ से किये गए विरोध पर कहा कि, मैं यह मान लेता हूं किहमलोगों से गलती हो गई थी। हम विपक्ष में रह के गलती कर दिए थे मान लिए। लेकिन आप तो आसान पर रह के यह बोलते थे की टेबल नहीं पटको कुर्सी नहीं छूना चाहिए। लेकिन आप जब उपर जाते हैं तो ज्ञान बढ़ाना चाहिए। लेकिन आप तो नेता विरोधी दल बने तो आप का ज्ञान नीचे ही गिर ही गया।