ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’ Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर-कंडक्टर भागे Bihar Librarian Recruitment: राज्य में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती, जानें वेतनमान और परीक्षा विवरण

तेजस्वी ने लगाई डबल सेंचुरी : CM नीतीश कुमार का भी अर्द्धशतक पूरा ; शतक के करीब पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 May 2024 08:01:05 AM IST

तेजस्वी ने लगाई डबल सेंचुरी : CM नीतीश कुमार का भी अर्द्धशतक पूरा ; शतक के करीब पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार गुरुवार यानी 23 मई की शाम पांच बजे तक होगा। ऐसे में सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बुधवार तक सबसे ज्यादा जनसभा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने की है। इन्होंने जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इनकी तुलना में अन्य नेताओं की काफी कम सभाएं हुई हैं। खुद सूबे के मुखिया और उपमुखिया भी इनके आधे तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। 


दरअसल, पांच चरणों के चुनाव पूरे होने और छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को 200 सभाएं पूरी कर ली हैं। मंगलवार तक उन्होंने 191 सभाएं की थीं। बुधवार को वे 9 चुनावी जनसभाओं में शामिल हुए। वह बिहार में चुनावी सभा करने वाले सभी दलों के नेताओं में सबसे आगे हैं। इनके साथ ज्यादातर जनसभाओं में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ रहे हैं। तेजस्वी ने एक दिन में सर्वाधिक 10 जनसभा 11 मई को की थी। वह लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व 12 अप्रैल से ही चुनावी सभाएं कर रहे रहे हैं। तेजस्वी एक दिन में औसतन 6-8 जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं।


वहीं, बात करें बिहार में तेजस्वी के सहयोगी कांग्रेस की, तो इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक यानी कुल चार जनसभाएं की हैं। जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मात्र भागलपुर में एक जनसभा की है। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह अबतक करीब 60 जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं।


इसके अलावा बात यदि एनडीए के बारे में की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार तक बिहार में 13 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त पटना में उन्होंने एक रोड शो भी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 8 तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 जनसभाओं को संबोधित किया है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक चुनावी जनसभाओं का अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने बुधवार तक कुल 50 जनसभाएं की हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 6 स्थानों पर रोड शो भी किया है। 


उधर, बिहार में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अब तक 5, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक सभा हो चुकी है। दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तीन सभाएं बिहार में अबतक की हैं। वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अबतक 99 जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं।