PATNA: छोटे भाई के बाद अब बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश को पत्र लिखा है.
तेजप्रताप ने पत्र लिखकर मांग राजद कार्यकर्ता और सूबे की आम जनता के लिए सुरक्षा की मांग की है. तेज प्रताप ने खत में सुरक्षा के साथ ही हाल के दिनों राजद कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.
तेजप्रताप ने कहा कि हर दिन अखबार के सुर्खियों में हत्याएं प्रमुखता से देखने को मिल रही है. राज्य की आवाम हत्या जैसे अपराध का दंश झेलने के लिए विवश एवं मजबूर हो गई है. सरकार अपराध रोकने में लाचार दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि सरकार और अपराधियों में गठजोड़ के बदौलत वैसे अमानवी घटनाएं हो रही है.
तेज प्रताप ने बताया कि वह और उनके भाई तेजस्वी यादव जल्द ही पूरे मामले पर एक बार फिर से जनता के बीच जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए इंसाफ मांगेंगे. बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर वह लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं.