वेजीटेरियन तेजप्रताप गरीबों को खिला रहे चिकन बिरयानी, लॉकडाउन के बाद लालू रेस्टोरेंट खोलेंगे

वेजीटेरियन तेजप्रताप गरीबों को खिला रहे चिकन बिरयानी, लॉकडाउन के बाद लालू रेस्टोरेंट खोलेंगे

 PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसे हो. लेकिन उनके बड़े भाई और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव लगातार पटना में रहकर गरीबों को खाना खिला रहे हैं. तेजप्रताप लगातार अपनी रसोई के जरिए गरीबों तक फूड पैकेट्स बटवा रहे हैं. अपने सरकारी आवास के आसपास रहने वाले गरीबों की डिमांड पर वेजीटेरियन तेज प्रताप यादव ने आज चिकन बिरयानी बनवाई. तेज प्रताप यादव का झुकाव धर्म के प्रति हमेशा से देखने को मिला है और वह फिलहाल शाकाहारी हैं लेकिन इसके बावजूद वक्त खुद चिकन बिरयानी आज बनाते नजर आए.


तेज प्रताप यादव ने कहा कि चिकन बिरयानी वह गरीबों की डिमांड पर बनवा रहे हैं. तेजप्रताप के आवास से पैकिंग कर चिकन बिरयानी गरीबों के बीच बांटी गई. इस बीच लालू के बड़े लाल ने एक और नया खुलासा कर डाला है. तेज प्रताप ने कहा है कि लोग खत्म होने के बाद वह अपने पिता लालू यादव के नाम पर रेस्टोरेंट की शुरुआत करने वाले हैं. लालू यादव भले ही चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होकर रिम्स में इलाज करा रहे हो लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव रेस्टोरेंट के जरिए अपने पिता का नाम चर्चा में बनाए रखना चाहते हैं.

तेजप्रताप ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी लालू रसोई कांसेप्ट को बरकरार रखेंगे. वह जल्द ही लालू रसोई नाम से रेस्टोरेंट खोलने जा रहे है और इसकी बकायदा फ्रेंचाइजी भी वे पूरे बिहार में देंगे और इस दौरान वे खुद हेड कुक बन के लालू यादव के तमाम पसंदीदा खाना बनाएंगे. लॉकडाउन में वह गरीबों को रोज खाना बनाकर बंटवा रहे है.