PATNA : अपने अलग सियासी अंदाज के कारण पार्टी में हाशिए पर जा चुके लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की सदस्यता ले ली है। परिवार से लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने जब तेजप्रताप को सदस्यता के लिए है नहीं पूछा तो आखिरकार उन्होंने चुपके से प्रदेश कार्यालय जाकर सदस्यता ले ली।
https://youtu.be/_E6aYTVVKxM
तेज प्रताप यादव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कार्यालय सचिव चंदेश्वर सिंह से पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर केवल पटना के जिलाध्यक्ष देवमुनि यादव भी मौजूद थे। तेज प्रताप यादव का सदस्यता ग्रहण तामझाम से दूर था। सदस्यता लेने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सदस्यता अभियान चलाने के लिए प्रदेश मुख्यालय से रसीद भी लिया।
आपको बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को अपने हाथों से सदस्य बनाया था। विधायक होने के नाते तेज प्रताप यादव इस बैठक में मौजूद नहीं थे लेकिन हकीकत यही है कि पार्टी के किसी बड़े नेता और परिवार के किसी सदस्य ने तेज प्रताप यादव को सदस्य बनाने के लिए पूछा तक नहीं। लंबे इंतजार के बाद तेजप्रताप आखिर खुद मन मारकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यालय सचिव से सदस्यता ग्रहण की।