1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 15 Jan 2021 07:45:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आमलोगों की बाच छोड़िए बिहार में नेता तक सुरक्षित नहीं है. रोज दर्जनों हत्या हो रही है.
देखिए क्या बोले तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने कहा कि जब क्राइम को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वह पत्रकारों के सवाल पर गुस्सा हो जाते है. नीतीश कुमार सच्चाई को सामने लाना नहीं चाहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार नही संभाल रहा है. क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
नीतीश को देना चाहिए इस्तीफा
तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की बिहार कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. यहां पर अफसरशाही है. ऐसे में नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अब उनकी उम्र हो गई है. यह उसी का असर है. जब राज्य में क्राइम होगा तो पत्रकार और जनता उन्ही से ना पूछेगी. सभी थाना में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता है.