बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Oct 2022 05:53:36 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज आरजेडी की अंदरूनी लड़ाई सतह पर आ गई। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए। मंत्री तेजप्रताप ने श्याम रजक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए उन्हें RSS का एजेंट तक बता दिया। इसके बाद तेजप्रताप यादव बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। इस पूरे प्रकरण पर तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं को मंच से संदेश दे दिया है कि पार्टी अपने पूर्व निर्धारित एजेंडे पर ही काम करेगी, पार्टी के लोग उसे चेंज करने की कोशिश न करें। तेजस्वी ने सीधे तौर पर कह दिया कि वे हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हो सकता है कि हम सबको खुश नहीं रख सकें, यह भी हो सकता है कि हम भी सभी से खुश नहीं हों लेकिन हमारे सामने जो बड़ी चुनौती है उसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता एक टीम मेंबर है। यह मायने नहीं रखता है कि किसी कौन पसंद है और पसंद नहीं है। सभी को एक साथ खुश नहीं रखा जा सकता है यह इंसान का नेचर है, इसको कोई बदल नहीं सकता है।
इस दौरान तेजस्वी ने हाथ जोड़कर कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से अपील की कि वे पार्टी के एजेंडा को नहीं बदलने दें और पार्टी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उससे नहीं भटकें। 2024 में पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही हैं, उसमें सभी के सहयोग की जरूरत है। आरजेडी देश को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। पार्टी में इस तरह की कोई भी बात होती है तो पूरा एजेंडा ही चेंज हो जाता है। हम जब विरोधियों के प्रति हमला कर रहे होते हैं तो अचानक हमें अपना बचाव करना पड़ जाता है।
तेजस्वी ने कहा कि देश के विपक्षी साथियों को एक संदेश देने के लिए हमलोग दिल्ली आए हैं। देश के विपक्षी दलों को घबराने और हौसला खोने की जरूरत नहीं है, पूरी उम्मीद है कि लड़ाई में सभी जो जीत मिलेगी। लालू प्रसाद और शरद यादव बीमार होने के बावजूद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हो रहे हैं, उन्हें भी अच्छी तरह से पता है कि हमें किस खतरे से पंगा लेना है। अगर हमारे मन भी किसी तरह का लालच होता सिर झुका देते और बीजेपी की गुलामी कर रहे होते।
लालू प्रसाद आज जब बीजेपी से लड़ाई लड़ रहे हैं तो वे भ्रष्टाचारी हो गए हैं क्या, कल अगर बीजेपी में मिल जाएंगे तो राजा हरिशचंद्र हो जाएंगे। लालू प्रसाद को चुनाव से वंचित कर दिया गया। अभी हाल ही में सीबीआई ने जार्जशीट किया। ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग करा के मुकदमा कराया गया। बीजेपी के खिलाफ आज जो भी पार्टियां बोल रहीं है उनके पीछे सीबीआई और ईडी को लगा दिया जा रहा है।