RJD नेता तेजप्रताप का सवाल- किसने कहा था कि नोटबंदी से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा?

RJD नेता तेजप्रताप का सवाल- किसने कहा था कि नोटबंदी से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा?

DESK: 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए वही 32 जवान घायल हैं। वही एक जवान लापता हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों ढेर किया है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। नक्सली हमले में शहीद जवानों को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने नमन किया उन्हें श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाया है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर पूछा कि यह किसने कहा था कि नोटबंदी से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा?



3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए वही 32 जवान घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की घटना के बाद तेजप्रताप ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि छत्तीसगढ़ में हुए कायराना नक्सली हमले में शहीद जवानों को नमन। साथ ही देश के चौकीदार से अनुरोध की बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में पार्टी की चौकीदारी से फुर्सत निकल देश के आंतरिक सुरक्षा पर भी ध्यान दें। चुनाव और राजनीति अपने जगह है, देश सर्वोपरि है। ध्यान दें।