ब्रेकिंग न्यूज़

Special 6: देश के भीतर बैठे गद्दारों की मरम्मत के लिए विशेष टीम गठित, पाकिस्तान समर्थकों में मची खलबली Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का पाकिस्तान में हुआ सियासी इस्तेमाल,संसद में हुआ जिक्र Bihar News: पटना में छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 2 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव Bihar Water Sports : अब विहार में भी गोवा जैसा ...शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स, बढ़ेगा पर्यटन रोमांच India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर S-400 Missile defence system: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, जानिए इस घातक हथियार की खासियत Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल

क्या तेजस्वी सहयोगी पार्टियों के नेताओं को खुद से कमतर मानते हैं? लगातार दूसरी दफे महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस से गायब रहे राजद के युवराज

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 16 Sep 2019 09:07:28 AM IST

क्या तेजस्वी सहयोगी पार्टियों के नेताओं को खुद से कमतर मानते हैं? लगातार दूसरी दफे महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस से गायब रहे राजद के युवराज

- फ़ोटो

PATNA: क्या राजद के युवराज तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी सहयोगी पार्टियों के नेताओं को अपने स्तर से नीचे का नेता मान रहे हैं. महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस से तेजस्वी के लगातार गायब रहने से यही सवाल उठ रहा है. आज महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी की कौन कहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं गये. पार्टी के एक विधायक को भेजकर नुमाइंदगी की रस्म अदायगी कर ली गयी. ये कैसी साझा प्रेस कांफ्रेंस पटना में आज महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी इस साझा प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. लेकिन जो खुद को महागठबंधन का नेता घोषित कर चुके हैं वो नजर नही आये. तेजस्वी यादव इस प्रेस कांफ्रेंस से गायब थे. तेजस्वी की कौन कहे उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या किसी दूसरे सीनियर लीडर ने इस प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत नहीं किया. राजद ने अपने विधायक कुमार सर्वजीत को प्रेस कांफ्रेंस में भेजकर नुमाइंदगी की रस्म अदायगी कर ली. लगातार दूसरी बार तेजस्वी साझा प्रेस कांफ्रेंस से गायब रहे इससे पहले 27 अगस्त को लोकसभा चुनाव के बाद पहली दफे महागठबंधन की बैठक हुई थी. बैठक तेजस्व यादव के घर पर हुई. बैठक के बाद जब सभी दलों के नेता मीडिया से बात करने आये तो तेजस्वी घर के अंदर ही रह गये. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मदन मोहन झा के साथ भेज दिया. तभी ये सवाल ये उठा था कि क्या तेजस्वी अपनी सहयोगी पार्टी के नेताओं को अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्तर का समझ रहे हैं. साझा प्रेस कांफ्रेंस की मांझी ने भी खोल दी पोल वैसे तेजस्वी यादव ही नहीं बल्कि जीतन राम मांझी ने भी आज साझा प्रेस कांफ्रेंस की पोल खोल दी. जीतन राम मांझी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में अपनी के एक सचिव को भेज दिया. उन्हें पहचान पाना भी महागठबंधन के दूसरे नेताओं के लिए मुश्किल हो रहा था. ऐसे ही चलायेंगे भाजपा के खिलाफ अभियान इस प्रेस कांफ्रेंस में नेतृत्व का भी मसला उठा. सवाल उठा कि महागठबंधन का नेता कौन होगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये हमने तय नहीं किया है और समय आने पर इसे तय करेंगे. ये राजद के एलान का ठीक उल्टा बयान था. राजद पहले ही कह चुका है कि महागठबंधन के नेता तो तेजस्वी यादव ही होंगे और जिन्हें तेजस्वी से परहेज हैं वे महागठबंधन छोड़ कर चले जायें. सवाल ये है कि  क्या ऐसे ही महागठबंधन नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ साझा लड़ाई लडेगा.