PATNA : सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेच रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा कहना है आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का। तेजस्वी अक्सर सरकार पर हमलावर दिखते हैं। इसके लिए वे बेरोज़गारी, मंहगाई समेत कई अन्य मुद्दों को उठाने का काम करते हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरे में ले लिया है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा है, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती। यह अयोग्य सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेचकर, युवाओं एवं आमजनों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी?'
तेजस्वी यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार जन सरोकार के मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती। वे बेवजह के मुद्दों को उठती है। उन्होंने यह भी कह दिया कि सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेच रही है।