45 दिन बाद रात के अधंरे में पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, क्या सुलझ गया लालू के कुनबे का विवाद

45 दिन बाद रात के अधंरे में पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, क्या सुलझ गया लालू के कुनबे का विवाद

PATNA: 45 दिनों तक गायब रहने के बाद राजद के राजकुमार तेजस्वी प्रसाद यादव आज रात के अंधेरे में पटना पहुंचे. उनके पटना वापसी को गुप्त रखने की पूरी कोशिश की गयी थी. ना समर्थकों को खबर दिया गया था ना ही मीडिया को. हालांकि मीडिया के कैमरों ने तेजस्वी यादव को पक़ड़ ही लिया. रात के अंधेरे में पहुंचने का राज क्या है तेजस्वी यादव 6 जुलाई को पटना से गये थे. इसके बाद से पार्टी के नेता और आम लोग उन्हें तलाश रहे थे. आज आखिरकार वे पटना पहुंचे. हालांकि मीडिया को तेजस्वी के पहुंचने की भनक मिल गयी थी. लिहाजा कैमरे एयरपोर्ट पर तैनात थे. तेजस्वी कैमरों से नहीं बच पाये. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है. तेजस्वी ने अपने गायब रहने और पार्टी के मामलों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पार्टी की फजीहत कराकर लौटे तेजस्वी पटना वापसी से पहले तेजस्वी यादव ने पार्टी की जमकर फजीहत करायी. राजद के सदस्यता अभियान पर बैठक उनके इंतजार में दो दिन टाली गयी. लेकिन तेजस्वी नहीं आये. विपक्षी पार्टियों की कौन कहे राजद के नेताओं ने ही तेजस्वी के गायब रहने पर खूब सवाल उठाये. लेकिन राजद के राजकुमार पर कोई फर्क नहीं पड़ा. तेजस्वी लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही गायब हैं. पिछले एक जुलाई को वे पटना पहुंचे लेकिन तीन दिन बाद फिर गायब हो गये. इस बीच कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. क्या निपट गया पारिवारिक विवाद दरअसल ये चर्चा आम है कि लालू यादव के कुनबे में जबरदस्त लडाई छिड़ी है. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप-मीसा भारती के बीच भारी जंग छिड़ी है. हालांकि लालू यादव का परिवार विवाद की बात से इंकार करता रहा. लेकिन सूत्रों से यही जानकारी मिलती रही कि तेजस्वी यादव पार्टी पर अपना पूरा कमांड चाहते हैं. लालू-राबड़ी के तैयार नहीं होने के बाद से ही वे कोपभवन में चले गये थे. सवाल ये है कि क्या अब पारिवारिक विवाद सुलझ गया है. आने वाले दिनों में सारे सवालों का जवाब मिलेगा.