PATNA : विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद 10 सप्ताह से दूर रहने वाले तेजस्वी यादव अब भितरघातियों पर लगातार एक्शन ले रहे हैं। आरजेडी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव के दौरान भितरघात करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करने का सिलसिला जारी है। 2 दिन पहले दरभंगा जिले के आरजेडी अध्यक्ष रामनरेश यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और अब एक पूर्व विधायक समेत 11 अन्य नेताओं को आरजेडी ने निष्कासित कर दिया है।
तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय समेत सरैया प्रखंड के अध्यक्ष वीर बहादुर राय, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष मंजूर हसन उर्फ बब्लू, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, रिविलगंज के नगर अध्यक्ष रंजीत राय, जिला महासचिव सुमन राय, युवा आरजेडी के सुनील कुमार राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामपुकार महतो, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव शिव प्रसाद मांझी, तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मिथिलेश राय को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इन सभी को 6 साल के लिए आरजेडी से निष्कासित किया गया है। विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा का दौर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे भितरघातियों पर कार्रवाई हो रही है।
दरभंगा के जिला अध्यक्ष रामनरेश सिंह यादव का एक ऑडियो को चुनाव के दौरान वायरल हुआ था। इस वायरल ऑडियो में राम नरेश यादव आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराने की बात करते पाए गए थे। सिद्दीकी को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके पहले आरजेडी में सीतामढ़ी से पूर्व सांसद रहे सीताराम यादव के ऊपर भी एक्शन लिया था। तेजस्वी यादव लगातार ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं जो पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हुए।