PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले जोड़-तोड़ की सियासत जारी है. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कबूल करने से भले ही मना कर दिया हो लेकिन उनकी पार्टी के नेता लगातार आरजेडी का दामन थाम रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कुशवाहा को झटका देते हुए आरजेडी का दामन थाम लिया है. भूदेव चौधरी को आरजेडी की सदस्यता दिला दी गई है.
भूदेव चौधरी रालोसपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे. पिछले साल अक्टूबर महीने में रालोसपा की प्रदेश कमेटी की घोषणा के समय पूर्व सांसद भूदेव चौधरी को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी से भूदेव चौधरी का जाना रालोसपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. सभी पार्टियां संगठन के विस्तार में लगी हुई हैं. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपनी पार्टी में शामिल करा कर बड़ा झटका दिया है.