तेजस्वी ने चिराग को दी सलाह : BJP का मोह छोड़ें, भविष्य की राजनीति के लिए यह फैसले का वक़्त

तेजस्वी ने चिराग को दी सलाह : BJP का मोह छोड़ें, भविष्य की राजनीति के लिए यह फैसले का वक़्त

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लगे झटके पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है चिराग भाई को अब भविष्य की राजनीति के लिहाज से फैसला ले लेना चाहिए. तेजस्वी ने कहा है कि यह चिराग पासवान को तय करना है कि आगे वह क्या करेंगे लेकिन अभी भी वक्त है वह बंच ऑफ थॉट वाले लोगों का साथ छोड़ दें. 


तेजस्वी ने बंच ऑफ थॉट्स का जिक्र करते हुए बीजेपी की तरफ इशारा किया है. तेजस्वी ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी में जो कुछ हुआ उसके लिए नीतीश कुमार कितने जवाबदेह हैं, यह सबको मालूम है. यह अलग बात है कि नीतीश कुमार इससे पल्ला झाड़ रहे हों. 


तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही जोड़-तोड़ की राजनीति करते आये हैं. इसके पहले भी 2005 और 2010 में उन्होंने लोजपा को तोड़ने की कोशिश की थी जिसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी के पास एक भी एमपी और एमएलए नहीं बचे थे. बाद में लालू यादव ने तत्कालीन लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को राजद कोटे से राज्यसभा सांसद बनाया था. 


तेजस्वी ने चिराग के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अब चिराग को ही फैसला करना होगा कि वो बंच ऑफ थॉट्स वाले लोगों के साथ में रहेंगे या फिर कहीं और.