HAJIPUR: खबर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से है, जहां नाला का पानी बहाने के लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हो रही है। घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव की है।
फायरिंग के वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल तो दूसरा व्यक्ति राइफल लेकर फायरिंग कर रहे हैं। इसी दौरान किसी शख्स ने फायरिंग का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है हालांकि पुलिस अवैध हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर जांच कर रही है।