कमबैक के बाद से अग्रेसिव मोड में तेजस्वी,प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उठाए सवाल

कमबैक के बाद से अग्रेसिव मोड में तेजस्वी,प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उठाए सवाल

Patna:डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद वापस लौटे तेजस्वी यादव ने जोरदार कमबैक किया है.दूध मंडी को लेकर धरना करनेवाले तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं और सरकार के साथ ही प्रशासन पर भी हमलावर हैं. तेजस्वी ने राजधानी पटना में चलाए जा रहे प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसमें नियमों की अनदेखी हो रही है .तेजस्वी ने कहा कि गरीबों के पेट पर लात मारकर घर उजाड़ने का खामियाजा सरकार को भुगतना ही पड़ेगा. तेजस्वी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये सारी कार्रवाई किस आधार पर और किस आदेश के आलोक में हो रही है ये सरकार को बताना चाहिए .बगैर पूर्व नोटिस के अतिक्रमित स्थल चिन्हित करना और बिना पुर्नवास की व्यवस्था के कैसे सरकार लोगों के घर उजाड़ सकती है.राष्ट्रीय जनता दल ने प्रेस रिलीज जारी कर तोड़े गए दुकानों के अतिक्रमित घोषित करने संबंधित कागजात और पीड़ितों को पुर्नवास करने की योजना के ब्लूप्रिंट की मांग की है.