तेजस्वी ने संभाला पर्यटन विभाग का कार्यभार, कहा-पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर होगा काम

तेजस्वी ने संभाला पर्यटन विभाग का कार्यभार, कहा-पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर होगा काम

PATNA: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज पर्यटन मंत्री का पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर काम होगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर काम किये जाएंगे।


तेजस्वी ने कहा कि पर्यटक स्थलों पर मौजूद सुविधाओं को और बेहतर करना होगा। पर्यटन के क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा और आवागमन को सुगम बनाया जाएगा। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और कई पदाधिकारी मौजूद थे। 


ट्विटर पर उन्होंने यह लिखा कि" आज पर्यटन विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।हम सभी को ब्रांड एम्बेसडर बनकर बिहार की ब्रांडिंग और प्रमोशन करना है। हमारी कोशिश है कि राज्य में बुनियादी सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं विश्व स्तरीय Tourism infrastructure विकसित करने के साथ-साथ पर्यटन केंद्रों की संख्या बढ़ायें।"


बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद निवर्तमान पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग का कार्यभार सौंपा गया है आज वे अपना पदभार ग्रहण भी कर चुके हैं वहीं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दी गयी। तेजस्वी यादव ने आज कार्यभार ग्रहण किया। विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर दोनों नेताओं का स्वागत किया।