तेजस्वी के Tweet पर मांझी का पलटवार, मांझी ने कहा- अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे....

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Feb 2021 02:36:18 PM IST

तेजस्वी के Tweet पर मांझी का पलटवार, मांझी ने कहा- अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे....

- फ़ोटो


PATNA: बिहार मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर हत्या, फिरौती, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन इसकी जानकारी सीएम नीतीश को नहीं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, यौन शोषण, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है? 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर राजनीति तेज हो गई है। तेजस्वी के ट्वीट का जवाब देने का लिए एनडीए की सहयोगी पार्टी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब सामने आए हैं। जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर मगही में तेजस्वी पर हमला बोला। जीतनराम मांझी ने कहा कि हई देखा हो, जेकर पूरा ख़ानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुक़दमा दर्ज है। हमनी सब के गाँव में कहावत है ना...चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद...अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे...