तेजस्वी के मुस्लिम विधायक ने छठ पूजा पर किया रावण वध, इसराइल मंसूरी ने कहा..अहंकार (अधर्मी) का हमेशा अंत होता है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Nov 2024 08:40:55 PM IST

तेजस्वी के मुस्लिम विधायक ने छठ पूजा पर किया रावण वध, इसराइल मंसूरी ने कहा..अहंकार (अधर्मी) का हमेशा अंत होता है

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव के मुस्लिम विधायक व पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने महापर्व छठ पूजा के मौके पर धनुष चलाकर रावण वध किया। इसराइल मंसूरी ने इस मौके पर कहा कि अहंकार (अधर्मी) का हमेशा अंत होता है।


तेजस्वी यादव के काँटी विधानसभा से मुस्लिम विधायक व पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने तीर धनुष चला कर रावण दहन किया। मुजफ्फरपुर के काँटी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत लश्करीपुर पंचायत में रावण वध के कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने कहाँ कि कोई भी धर्म किसी से नफ़रत नहीं सिखाता है।


उन्होंने आगे कहा कि जो दिल से किसी भी धर्म को मानने वाले होगा वो किसी अन्य धर्म के ख़िलाफ़ कभी नहीं बोलेगा कि रावण को क्यों जलाया जाता है?  क्योंकि रावण अहंकारी था..नफ़रत करने वाले था और अधर्मी भी था। इसलिए उसका वध प्रभू श्रीराम के हाथों हुआ। इस दौरान उन्होंने खुद तीर धनुष चला कर रावण का पुतला दहन किया। इस मौक़े पर हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद थे !