PATNA : बिहार में कोरोना महामारी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से अपने सरकारी आवास पर कोविड केयर सेंटर खोले जाने को लेकर सियासत गर्म है। तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने एक पोलो रोड आवास पर कोविड-19 मरीजों के लिए तमाम इंतजाम करते हुए सरकार से इसके संचालन का जिम्मा संभालने को कहा था लेकिन अब सत्ता पक्ष लगातार तेजस्वी के ऊपर निशाना साधा है।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी के इस ऑफर को खारिज कर दिया था और अब जनता दल यूनाइटेड ने भी तेजस्वी की इस पहल को सियासी ड्रामेबाजी करार दिया है। जेडीयू के विधान पार्षद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि महामारी के बीच बिहार से बाहर बैठे तेजस्वी यादव दिखावे के लिए सियासी ड्रामेबाजी कर रहे हैं। तेजस्वी यादव जी आवाज में कोविड-19 केयर सेंटर खोलने की बात कह रहे हैं वह सरकार की संपत्ति है। ऐसे में उसके टेक ओवर की बात करना किसी विरोधाभास से कम नहीं।
नीरज कुमार ने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव वाकई महामारी में लोगों की मदद करना चाहते हैं तो अपनी बेनामी संपत्ति में अस्पताल क्यों नहीं खुलवा दें। जेडीयू एमएलसी ने कहा है कि तेजस्वी यादव जी सरकारी आवास में सेंटर खोलने की बात कर रहे हैं उसमें वह खुद नहीं रहते। तेजस्वी खुद 10 सर्कुलर आवास में रहते हैं और खाली पड़े आवास में दिखावे के लिए वह कोविड केयर सेंटर खोलने की बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह फेसबुक पर लाइव आए थे। वही तेजस्वी को जवाब देने के लिए जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार भी फेसबुक पर लाइव आएं। नीरज कुमार ने कहा कि ऐसी परंपरा रही है कि आपदा की घड़ी में सत्ता और विपक्ष दोनों साथ खड़ा रहा है। लेकिन वर्तमान परिवेश में यह नजर नहीं आ रहा है। कोरोना खतरनाक बीमारी है ऐसे वक्त में किसी तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। तेजस्वी यादव को ट्विटर वार करने से बचना चाहिए ऐसी चीजों पर गंभीरता से सोचना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि हर बिहारी हराएगा महामारी।