PATNA: बिहार में तेजस्वी यादव और झारखंड में हेमंत सोरेन पर चल रही ईडी की कार्रवाई पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के खून और पसीने की कमाई को जो लोग लूटेंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि लालू पर सीबीआई की कार्रवाई भाजपा की सरकार से पहले हुई थी। नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन लिखवा लेना यह बहुत बड़ा अपराध है और इसी मामले में कार्रवाई हो रही है।
नित्यानंद ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि यह सोचे कि वह विशेष है और बड़े ओहदे पर है इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं होगी तो उसकी यह सोच बिल्कुल गलत है। राहुल गांधी के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलेंगे यह ना तो ना उनको समझ में आती है और ना ही लोग समझ पाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में राजद के लोग तांडव मचा रहे थे। कोई भी विकास योजना जमीन पर नहीं उतर रही थी। इन्हीं बातों को देखते हुए भाजपा ने यह निर्णय लिया और बिहार में एनडीए की सरकार बन गई। नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम बन गये और बिहार में एनडीए की नई सरकार बनी।