PATNA : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मुलाकात हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पहुंचे हैं. वहां उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से हो रही है. जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बयानों से नाराज चल रहे हैं.
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को लगातार जलील किया है. इससे नाराज जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय जाना भी छोड़ दिया. छात्र आरजेडी की बैठक में जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें हिटलर बताया था और यहां तक कह दिया था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह अब तक राजद के प्रदेश कार्यालय नहीं गए हैं.
जगदानंद सिंह की नाराजगी ऐसी है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन करने भी नहीं पहुंचे. उनकी जगह तेजस्वी यादव को पार्टी कार्यालय में झंडा फहराना पड़ा. तेज प्रताप के कारण जगदानंद अपमानित हुए और तेजस्वी यादव की लगातार फजीहत हुई. तेजस्वी यादव भी जगदानंद सिंह की नाराजगी से जुड़े सवालों पर मीडिया से बचते रहे हैं. हालांकि कल उन्होंने जगदानंद सिंह की नाराजगी के सवाल को काल्पनिक बताया था. लेकिन आज जगदानंद सिंह उनसे मिलने पहुंचे.
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद क्या होता है. इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. क्या जगदानंद सिंह अपनी नाराजगी खत्म कर वापस लौटते हैं या फिर तेज प्रताप को लेकर उनका रुख अभी भी सख्त रहता है देखना होगा.