PATNA : किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन ने शनिवार को मानव श्रृंखला बनाई थी. मानव श्रृंखला के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य एक ही कतार में खड़े हुए, लेकिन घंटे भर तक के एक दूसरे के करीब रहने के बावजूद इन दोनों के बीच में कोई मुलाकात नहीं हो पाई थी.
आज दीपांकर भट्टाचार्य तेजस्वी से मुलाकात करने 10 सर्कुलर आवास पहुंचे हैं. अब से थोड़ी देर पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भाकपा माले के महासचिव की एंट्री हुई है. दोनों नेताओं के बीच इस वक्त मुलाकात पर चल रही है. माना जा रहा है कि मानव श्रृंखला की सफलता और किसान आंदोलन के साथ-साथ बिहार में एनडीए को आगे कैसे खेला जाए इसके लिए यह दोनों में बातचीत कर रहे हैं हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
दीपांकर भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव के बीच ही यूं तो मुलाकात से बहुत कम हुई हैं, लेकिन मानव श्रृंखला के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. विधानसभा सत्र 19 फरवरी से शुरू होना है और अगर दीपांकर तेजस्वी के साथ मिल रहे हैं तो जाहिर है बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी.