तेजस्वी ने PM मोदी से पूछा- जंगलराज का महाराजा कौन, छठ पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने बिहार में मचाया है तांडव

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Nov 2020 07:49:43 PM IST

तेजस्वी ने PM मोदी से पूछा- जंगलराज का महाराजा कौन, छठ पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने बिहार में मचाया है तांडव

- फ़ोटो

PATNA: छठ पर्व के दौरान ही भी बिहार के कई अपराधिक घटनाएं हुई है. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. यही नहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी को टैग कर पूछा कि हैं कि जंगलराज का महाराजा कौन?

अपराधियों का तांडव

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि’’ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, देखिए, छठ के पावन पर्व पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने कैसा तांडव मचा रखा है? कठपुतली मात्र मुख्यमंत्री जी से जनता सवाल ही नहीं पूछना चाहती क्योंकि जनता ने उन्हें बुरी तरह नकारा है. महान जनता पूछना चाहती है कि इस महाजंगलराज का महाराजा कौन है?’’

मंत्रियों पर भी उठाया सवाल

तेजस्वी यादव ने इससे पहले ट्वीट किया कि ‘’नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. ख़बरदार अगर कोई नैतिकता,सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश कुमार ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है. सीएम नीतीश कुमार 19 लाख नौकरी, शिक्षकों के लिए समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफ़ी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना,संविदाकर्मी, शिक्षा पर बजट का 22 फ़ीसदी खर्च करने, उद्योग लगाने, Super Speciality अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते?’’